दिल्लीः परंपरा और आधुनिकता का संगम

मुख्य समाचार ६ अप्रैल २००९

नासमझ के जवाब में बिजेंद्र ने सिब्बल को कहा अहंकारी

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : चांदनी चौक संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बीच छिड़ा वाकयुद्ध थम नहीं रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल जहां भाजपा प्रत्याशी बिजेंद्र गुप्ता के बयान को हास्यास्पद बताते हुए सरेआम कहते हैं कि बिजेंद्र को सियासी समझ नहीं है। इसलिए वे नासमझ जैसा बयान देते हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी बिजेंद्र गुप्ता कांग्रेस उम्मीदवार को अहंकारी बताते हैं। उनके आरोपों का जवाब देते हुए कहते हैं कि सांसद कपिल सिब्बल पांच साल तक लोगों से कटे रहे, इसलिए उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी नहीं और बात राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की करते हैं। ज्ञात हो कि शनिवार को चांदनी चौक सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कपिल सिब्बल ने प्रेस वार्ता में कहा था कि भाजपा प्रत्याशी बिजेंद्र गुप्ता को प्रदेश स्तर के मुद्दों की समझ नहीं है और वह सीधे संसद में आना चाहते हैं। इतना ही नहीं, सिब्बल ने कहा था कि श्री गुप्ता को लोकसभा चुनाव तो क्या, प्रदेश स्तर की राजनीति का भी अनुभव नहीं है। इसके जवाब में भाजपा के प्रत्याशी बिजेंद्र गुप्ता ने रविवार को मीडिया को बताया कि कपिल सिब्बल ने पांच सालों में अपने संसदीय सीट चांदनी चौक की घोर उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय हर मुद्दे पर सिब्बल संग बहस के लिए तैयार हैं। बिजेंद्र ने अपने प्रतिद्वंदी सिब्बल को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो जनता के बीच अपने संसदीय क्षेत्र के मुद्दे पर बहस करें। गुप्ता कहा कि रविवार को अशोक विहार में कपिल सिब्बल के साथ पब्लिक मंच बहस करने का एक मौका मिला था। स्थानीय रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने दोनों प्रत्याशियों को बहस के लिए बुलाया था, लेकिन जब लोगों ने सिब्बल से कहा कि पांच साल में तो वे एक बार भी यहां नहीं आए, इसलिए वादा करना होगा कि वे अपना कार्यालय अशोक विहार इलाके में बनाएं तो कपिल सिब्बल बहस बीच में ही छोड़ भाग निकले। उन्होंने सिब्बल पर आरोप लगाया कि वे अहंकारी व्यक्ति हैं और ओछी राजनीति पर उतर आए हैं।